भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष को भाजपा छोड़ने की धमकी , प्राथमिकी दर्ज
रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई और उसी रात से सत्ता दल द्वारा विपक्षी दल के समर्थकों को डराना धमकाना आरंभ हो गया। ऐसा ही एक मामला कुल्टी स्थित केंदुआ में घटी है, जहाँ कुल्टी ब्लॉक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर धमकाने और भाजपा छोड़ने का आरोप लगाते हुये कुल्टी थाना में एक लिखित शिकायत की है।
घर पर लगा झण्डा उतार दिया , भाजपा छोड़ने की धमकी दी : जीशान कुरेशी
मामले को लेकर जीशान ने बताया कि रविवार की रात को स्थानीय टीएमसी के कुछ समर्थक मेरे घर पर आए और मेरे घर के छत पर लगा भाजपा का झण्डा को उतारने समेत भाजपा छोड़ने को कहा, उनकी बात नहीं मानने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी। जीशान ने बताया कि मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत पूरे देश में भाजपा कर्मियों ओर सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाया है। जिसे उक्त तृणमूल समर्थकों ने उतरवा दिया।
डरी हुई है तृणमूल : ललन मेहरा
घटना की तीव्र आलोचना करते हुये भाजपा मंडल दो के अध्यक्ष ललन मेहरा ने बताया कि कुल्टी में भाजपा कर्मियों को लगातार डराना धमकाना प्रारम्भ कर दिया गया है। इससे साफ नजर आता है कि कुल्टी में तृणमूल भाजपा से घबराई हुई है। इस प्रकार की ओछी राजनीति कुल्टी में इससे पहले कभी भी नहीं देखी गईं थी। पुलिस का भय दिखाकर पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र की योजना का लाभ लेने वाले आम नागरिकों को भी डराया-धमकाया जा रहा है।
कुल्टी से भाजपा थी एक नंबर की पार्टी
मालूम हो कि बीते लोकसभा और विधान सभा चुनाओ में भाजपा ने कुल्टी में तृणमूल को काफी पीछे छोड़ दिया था जिसके डर से आज कुल्टी में घबराहट है। इस मामले को लेकर भाजपा कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष ललन मेहरा के नेतृत्व में जीशान कुरैशी, दशरथ यादव, आदित्य नारायण शर्मा, बाबू सिंह ने कुल्टी थाना में शिकायत की।
इस घटना को लेकर पूरे कुल्टी मंडल के भाजपा समर्थकों में रोष व्याप्त है। कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाँच वर्षों के स्वर्णिम कार्यों को देखकर देश की जनता प्रभावित हुई है, जिसके कारण काफी अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम लोग भी भाजपा के तरफ आकर्षित हुये है, जिससे राज्य की सत्ता दल तृणमूल कॉंग्रेस में घबराहट पैदा हो गया और यही वजह है हमारे अल्पसंख्यक मोर्चा के जीशान कुरैशी को डराया जा रहा है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						