भाजपा नेता अनिल मिर्धा की अगुआई में सिजुआ निमतल्ला इन्दिरा बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया गया
सिजूआ,धनबादअनिल कुमार मिर्धा लोयाबाद मंडल मंत्री द्वारा सिजुआ निमतल्ला इन्दिरा बस्ती में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया
जिसमें वहाँ के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा ले कर बीजेपी के सदस्य बने। जनसमस्या से वहाँ के लोगों से रूबरु हुए अनिल मिर्धा वहाँ की जनता ने मिर्धा को बताया आज तक हमारे बस्ती में किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है।
हमारे बस्ती में समस्याओं का अबांर भरा पड़ा हुआ है। परन्तु हमलोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि इस बस्ती में न तो पानी, बिजली, आवास, पीसीसी रोड और न ही किसी प्रकार का कोई रोजगार का साधन है। जिससे की यहाँ के लोग अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।
मिर्धा ने लोगों आश्वासन देते हुए कहा जल्द विधायक ढुल्लू महतो से मिलकर इस मोहल्ले की समस्या से अवगत करूंगा।
ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपस्थित सुनील भूईंया,रबि मांझी, राजेश रविदास, संजय भूईंया,गंगा रविदास, नीरज भूईंया, अरविंद कुमार, बब्लू कालिंदी, रमेश भूईंया, सावित्री देवी, मंजू देवी, पर्मिला देवी, शांति देवी, मगंली देवी, कौशल्या देवी, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View