भाजपा कर्मी के घर अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने की कार्यवाही की मांग
पांडेश्वर। जिला भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जिला प्रसिडेंट पापिया पाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने लाउदोहा थाना के पाटसौडा गाँव में भाजपा कर्मी सोमनाथ भंडारी के घर में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और सामान को फेंकने की घटना के बाद ,शुक्रवार को सोमनाथ भंडारी के घर जाकर उसका मनोबल बढ़ाया और लाउदोहा थाना जाकर अराजक तत्वों की गिरफ्तारी करने की मांग किया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रसिडेंट पापिया पाल और वाइस प्रसिडेंट सोनाली गिरि ने बताया कि टीएमसी समर्थक अराजक तत्व भाजपा कर्मियों को निशाना बनाकर भय का माहौल पैदा कर रहे है, ताकि कोई भाजपा नहीं करे, लेकिन राज्य की जनता अब 10 वर्षों की तोलाबाज और सिंडिकेट सरकार को विदाई की तैयारी में लग गयी है। अब जितना भी टीएमसी समर्थक अराजक तत्व भाजपा कर्मियों पर अत्यचार करेंगे भाजपा उतना ही मजबूत होगी, महिला मोर्चा की मनीषा सिकदर,सुष्मिता पांडेय, सोनाली पाल, बालिका बाउरी समेत महिला उपस्थित थी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View
नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने किया स्मारक बनाने की मांग

Quick View