बाराबनी में भाजपा का एक और साख टूटा, पाँच परिवार तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल
बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पानुडिया ग्राम पंचायत के घोलक्यारी गाँव के पाँच परिवारों ने भाजपा नेता सरोज घोष के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के हाथ थामकर तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गए।
मौके पर उपस्थित तृणमूल नेता तथा पानुडिया ग्राम पंचायतउप प्रधान विश्वजीत सिंह ने कहा कि अपने ही लोग थे जो अब घर लौट आए है। विधानसभा चुनाव से पहले गलतफहमी और प्रलोभन से भाजपा में शामिल हुए थे। अब उन्होंने खुद के निर्णय को गलत समझा है, सभी का तृणमूल परिवार मेंस्वागत है। तृणमूल कॉंग्रेस से जुड़े सरोज घोष ने कहा कि उन्होंने लालच और गलतफहमी के कारण तृणमूल को छोड़ा था। लेकिन अब उनकी आँखें खुली गयी हैं, जिसके बात हमलोगों ने भाजपा छोड़ने का निर्णय लिया। अगर राज्य में कोई विकास कर सकता है तो वह तृणमूल कॉंग्रेस है। जिसके कारण आज हम सब तृणमूल में शामिल हो गया हूँ, में यह आश्वस्त करना चाहता हूँ कि में अंतिम सांस लेने तक तृणमूल कॉंग्रेस में जमीनी स्तर पर रहूँगा और कार्य करूँगा।

Copyright protected