टीटागढ़ के बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की गोली मार कर हत्या
टीटागढ़ के बीजेपी नेता मनीष शुक्ला को आज रात 9:00 बजे के करीब असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मार दी गई । बताया जाता है कि कोलकाता में एक सभा करने के बाद अपने घर लौट रहे थे । बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने इसका फायदा उठाते हुए टीटागढ़ में अत्याधुनिक हथियारों से उन पर फायरिंग कर दी।
नतीजा लगभग 12 गोली उनके शरीर में लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई । इस घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैली और पूरा इलाका स्तब्ध हो गया । बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट मनोज वर्मा इस घटना की जाँच में लगे है । खबर मिलने तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं मिली ।
ऐसा बताया जाता है कि यह एक सोची समझी राजनीतिक हत्या है । आने वाले कुछ महीने में विधानसभा का चुनाव है। यह हत्या बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के चुनावी समीकरण को बदल सकता है ।पूरा टीटागढ़ इलाका दहशत की स्थिति में है चारों तरफ बस आक्रोश का माहौल है । पुलिस प्रशासन इस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है लेकिन बीजेपी नेता मनीष शुक्ला का इस प्रकार हत्या कई सवालों को उठा रही हैं, जिसका जवाब या तो समय बताएगा या फिर यह भी एक गुमनाम हत्या बनकर रह जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

