भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, पार्टी कार्यकर्ताजिशान कुरैशी के घर पहुँच कर दिए नव विवतीत जोड़े को आशीर्वाद
आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी कुल्टी केन्दुआ बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप भाजपा के जिशान कुरैशी के घर पहुँच कर भाजपा के जिशान कुरैशी की नव विवाहितबहन को आशीर्वाद दिए।
जिसके बाद जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता हमारे लिए एक परिवार का सदस्य है और कार्यकर्ता का परिवार हमारा परिवार है। भाजपा पार्टी नहीं ये एक परिवार है, जहाँ सुख और दुःख में हम सभी साथ रहते हैं।
जिसके बाद जिशान कुरैशी ने कहा कि जितेंद्र तिवारी जी आसनसोल क्षेत्र में एक आइसे नेता जो लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते है। पार्टी के साथ-साथ जनता से जुड़े रहते है, हम लोगों ने देखा ही है दुर्गा पूजा हो या छठ पूजा या ठंडा सभी में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता वा वस्त्र वितरण करते हैं और लोगों के संपर्क में रहते हैं। कुल्टी हो या ओर कहीं सभी जगह जा कर लोगों से मिलते है। दुर्गापूजा में पूरे आसनसोल के जरूरत मंद को वस्त्र दिए मैं भी गर्व से कहता हूँ की पूरे देश में मोदी जी और आसनसोल में जितेंद्र तिवारी जी जरूरत मंद के साथ रहते है। गरीबों को आर्थिक मदद कर रहे हैं मैं जितेन्द्र तिवारी जी का दिल से धन्यवाद करता हूँ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View