केंदुआ बाजार में शौचालय वा पेय जल को लेकर भाजपा नेता जिशान कुरेशी आसनसोल नगर निगम के मेयर से मिल सौंपा ज्ञापन
आसनसोल। भाजपा आसनसोल जिला अल्पसंख्यक नेता वा 65 नंबर वार्ड के भाजपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी जिशान कुरेशी ने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाधाया से मिल कर पत्र लिखकर शोपा भाजपा नेता जिशान कुरेशी ने बताया कि कुल्टी के आस-पास के लगभग 4 से 5 वार्ड के लोग बाजार करने आते है और लगभग सैकड़ों दुकान है जिसके स्टाफ दुकान मालिक बाजार करने आए महीला पुरुष को टॉयलेट बाथरूम पीना का पानी का समस्या होती है मैं जब छोटा था तब से देख रहा हूँ, लेकिन आज तक कई पार्षद आए कई है, लेकिन किसी ने लोगों की प्रेशनी नहीं समझी इसी कारण मुझे आज पत्र लिखकर देना पड़ा मेयर शाहब को में चुनाव हरा हूँ लेकिन काम करने का प्रयास हमेशा करते रहूँगा में मेयर शाहब को बोला की शौचालय वा पेय जल की समस्या से जूझना पड़ता है।
लोगों को यह बाजार दो वार्डों के बीच हैं लेकिन पूर्व पार्षद वा वर्तमान पार्षद नहीं समझे किसी का दर्द जिसके कारण मुझे यहाँ पत्र लिख कर देना पड़ा केंदुआ बाजार वार्ड 65 और 70 के बीच में है । कुल्टी के केंदुआ बाजार में सोचालय बहुत जरूरी है बाजार करने आए सेकडो महिलाओं वा सैकड़ों दुकानदारों को होती है इसको लेकर में आसनसोल नगर निगम के मेयर से मिला और अनुरोध किया।

Copyright protected