खौफ करो तृणमूल कॉंग्रेस कहीं अल्लाह का अजाब न आ जाये तुम पर – जीशान कुरेशी
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में रविवार को एक स्थानीय बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कुल्टी मंडल दो के जिशान कुरैशी ने हत्या का आरोप तृणमूल कॉंग्रेस पर लगाया है .बीजेपी नेता जिशान कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘यहाँ कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।
हत्या के पीछे तृणमूल का हाथ है. जहाँ उन्हें मारा गया वह स्थान एसडीपीओ कार्यालय से बहुत दूर नहीं था। बंगाल में जंगल राज चल रहा है, इससे ज्यादा जघन्यता और क्या होगी?
प.बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ता की हर रोज हत्या हो रही है । जहाँ आम आदमी की जान सुरक्षित न हो, उस राज्य की कानून व्यवस्था को अच्छा कैसे माना जाए ? पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होना अब जरूरी हो गया है और इस मामले की सीबीआई जाँच की जानी चाहिए।
ये क्या हो रहा है दीदी आपके राज में ? खौफ करो तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता और ममता बनर्जी , कहीं अल्लाह का अजाब न आ जाये तुम पर ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View