“अबकी बार बाघमारा विधानसभा में डेढ़ लाख पार ” – प्रकाश नोनिया
लोयाबाद भाजपा मंडल की बैठक गुरुवार को भाजपा कार्यालय में की गई। बैठक में 49 बूथों के प्रमूख मौजूद रहे। मुख्य रूप से बैठक में मौजूद बाघमारा के भाजपा प्रभारी मंगलानंद पाठक ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव के महत्त्वपूर्ण टीप्स बताएं।
उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को केन्द्र व राज्य की योजनाओं को बताएं तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करे।
बाघमारा विधानसभा कोर कमिटी के सदस्य प्रकाश नोनिया ने कहा कि सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि ईमानदारी व आपसी मतभेद भुलाकर प्रत्याशी को जिताएंगे ।
भाजपा सरकार ने देश हित में बहुत ही साहसिक निर्णय लिया है।चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 हटाने का निर्णय हो। बालाकोट में हुए एयर स्ट्राईक से पूरे विश्व को संदेश देने का काम किया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। विधायक ढुल्लू महतो गरीब-गुरबो का नेता है। इस बार एक ही नारा है अबकी बार डेढ़ लाख पार से जिताने का काम करेंगे।
मौके पर मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह पार्षद, महावीर पासी , नंदू दुलाल सेनगुप्ता, हरेंद्र चौहान , दिनेश रवानी, मनोज मुखिया, जलाल अंसारी, अनिल मिर्धा , मनोहर नोनिया, सत्येन्द्र नोनिया , डबलू आलम, राम सिंह, चंदन चौहान, वीर सिंह, विजय यादव , कृष्णा पंडित आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

