भाजपा ने विकास नहीं , जनता का सिर्फ आई वाश किया है-मनोज तिवारी
कल्याणेश्वरी। सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ पंचायत स्थित लेफ्ट बैंक स्थित देंदुआ क्षेत्रीय तृणमूल आंचलिक कमिटी प्रांगण में रविवार की देर संध्या बूथ संख्या 46,47 के आम जनता के साथ बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से देंदुआ आंचलिक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी को तृणमूल कॉंग्रेस लोकसभा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की, उन्होंने कहा भाजपा जनता से धीरे-धीरे एक एक बुनियादी सुविधाओं को छीन रही है, झूठा राष्ट्रवादी का पाठ पढ़ाकर रोजगार, कारखाना और जनता की सरकार ने मुँह से रोटी तक छीन लिया। फलस्वरूप भाकपा के राज में कई करोड़ लोगों की नौकरी और रोजगार चली गई,भाजपा ने विकास नहीं , जनता का सिर्फ आई वाश किया है। आज बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। उन्होंने कहा यहाँ की इन दो बूथों से तृणमूल कॉंग्रेस को कभी भी जीत नहीं हुई। किन्तु बाराबानी कीविधायक एवं मेयर विधान उपाध्याय ने सिर्फ जनता के हितों के लिए विकास किया है।
राज्य को प्रगति और विकास दीदी ने दिया है। पाँच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद महगाई विस्फोट हो चुकी है। जिससे स्पष्ट पता चलता है प्रधानमंत्री को जनता का थोड़ा भी चिंता नहीं है। मौके पर मोबिन खान, रामचंद्र साव, सोनी सिंह, संतोष गौड़ा, निमाई रॉय समेत भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे।

Copyright protected