केंद्र की भाजपा सरकार ने हिंदुस्तान केबल्स कारखाना को श्मशान बना दिया-महजन
सालानपुर हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के तत्वाधान में सोमवार को बंद हिंदुस्तान केबल्स कार्यालय गेट के समक्ष स्थानीय निवासियों ने हिंदुस्तान केबल्स के स्थान पर वैकल्पिक उद्योग समेत,रोजगार,ठेका श्रमिकों का बकाया पीएफ एवं वेतन एवं कंपनी कर्मचारियों की 58/60 दो साल काबकाया समेत सरप्लस पैसा, क्षेत्र में रह रहे श्रमिक एवं ठेका श्रमिकों को तत्काल पुर्नवास, पेय जल, बिजली समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । साथ हीकृषि बिल को निरस्त एवं सरकारी सम्म्पतियों का निजीकरण, पेट्रोल डीजल समेत घरेलू गैस मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
मौके पर मुख्य रूप से हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति समर्थन में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान,सालानपुरब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह उपस्थित रहे । हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महजन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार देश के आम लोगों को लूट रही है,उससे यह साफ है कि यह केंद्र सरकार पूंजीवादी परिवारों की है। केंद्र की भाजपा सरकार ने हिंदुस्तान केबल्स कारखाना को श्मशान बना दिया।
हिंदुस्तान केबल्स के वृहद् जमीन के स्थान पर वैकल्पिक कारखाना समेत विभिन्न मांगों के साथ केंद्र की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध निरंतर हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति आन्दोलन कर रही है, और आगे भी जरी रहेगा । आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा की सरकार राज्य में आई तो सब कुछ बेच देगी,बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के सहयोग एवं कानूनी लड़ाई लड़ कर कई घरों में बिजली तो कही पानी नसीब हुआ है, कारखाना बंद होने के बाद प्रबंधन द्वारा पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल सभी को एक साथ बंद कर यहाँ केंद्र सरकार ने अपना तुगलकी फरमान जरी कर दिया था, इतना ही नहीं तत्कालीन सांसद ने यहाँ की जनता को कारखाना चालू कराने का झूठा आश्वासन और मुंगेरीलाल के हसीं सपने दिखाकर वोट लिया, किन्तु जितने के बाद एक दिन भी बदहाली देखने नहीं आया । उन्होंने कहा आम जनता को भी यहाँ की बदहाली देखकर सिख लेनी चाहिये ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View
नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने किया स्मारक बनाने की मांग

Quick View