रमजान के आखरी दिन कुल्टी के केंदुआ बाजार में बीजेपी कार्यकर्तओं ने किया शरबत वितरण
कुल्टी : भाजपा अल्पसंख्यक नेता जिशान कुरेशी के नेतृत्व में अखरी रमजान के देर साध्य कुल्टी केंदुआ बाजार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बाजार करने आए लोगों को शरबत वितरण किया गया।
शरबत का कैंप लगा कर भाजपा के जिशान कुरेशी ने कहा कि रमजान में बाजार करने आए हुए लोगों को पानी पियाश लगती है, बहुत लोगों को पानी नहीं मिल पाता , क्यों की भिड़ होने के कारण और दिन भर रोजा में प्यासे रह कर शाम के वक्त रोजा खोलने के बाद बहुत प्यास लगती है, उसको बुझाने को लेकर हम ने शरबत कैंप लगाया। रमजान का अखरी दिन वा अलबादा जुम्मा को लेकर ईद हो या दुर्गापूजा या अन्य तहेवार भाजपा समाज सेव के लिए हमेशा खड़ी रहती है, लोगों के दुःख में हो या खुशी में ।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला नेता महेश सिंह,17 नंबर वार्ड के पार्षद लालन मेहरा, कुल्टी विधान सभा के नेता राजेश सिन्हा, कुल्टी मंडल 2 के आदित्य नारायण शर्मा,युवा नेता आशीष राय, अरनव यादव, कुंदन चंद्रवंशी, आयुष चौधरी, रोहित दास,आसनसोल जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इबरार खान,आसनसोल जिला युवा मोर्चा के अमित गोराई, कुल्टी मंडल 3 के पूर्व अध्यक्ष कंचन सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View