पार्थो-अनुब्रोतो की गिरफ्तारी का भाजपा ने मनाया जश्न, बताशा-नुकूलदान का वितरण
सालानपुर। पार्थो चटर्जी एंव तृणमूल नेता अनुब्रोतो मंडल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ बताशा-नुकूलदान बांट कर जश्न मनाया जा रहा है। शनिवार बाराबनी भाजपा मंडल 4 द्वारा रूपनारायणपुर बाउरी पारा से डाबर मोर बस स्टैंड तक ढोल बजाते हुए एंव आम लोगों के बीच बताशा-नुकूलदान बांट कर जश्न मनाया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे ने रैली में भाग लेते हुए कहा कि पहले पार्थो चटर्जी फिर तृणमूल कांग्रेस के सबसे बड़े गुण्डा अनुब्रोतो मंडल को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के और भी नेता अभी भ्रष्टाचार में संलिप्त है। धीरे धीरे सब कानून की गिरफ्त में होंगे। राज्य के लोग इस कार्रवाई से बहुत खुश हैं। इसलिए अनुब्रोतो मंडल की गिरफ्तारी का हम लोग जश्न मना रहे है। इस दौरान भाजपा मंडल -4 अध्यक्ष देबाशीष गांगुली, बीजेपी नेता गोपाल रॉय, उत्पल लायक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View