भाजपा उम्मीदवार डॉ० अजय पोद्दार ने गली मोहल्लों में घरघर जाकर प्रचार किया
आसनसोल। आसनसोल कुल्टी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार डॉ० अजय पोद्दार ने सोमवार को वार्ड नम्बर 74 के मिठानी ग्राम के गली मोहल्लों में घरघर जाकर प्रचार किया । इस दैरान उन्होंने कहा कि कुल्टी का विकास ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य ओर संकल्प है। कुल्टी के जनता के साथ यहाँ के तृणमूल के विधायक लोगों को धोखा ही दिया है। विकास के नाम पर कुछ लोगों का ही विकास हुआ है। गाँव तो आज भी गाँव ही है। जहाँ आज भी पुआल के घर कच्ची पक्की सड़क है। कुल्टी नगरपालिका से नगर निगम क्षेत्र में आ गया है। क्या इसे ही विकास कहा जाता है।
इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मोदी जी के विकास मोडल को देखते हुये वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार कुल्टी के लोगों ने भाजपा को वोट देनें का मन बना लिया है। अब बस सिर्फ दो मई का इंतजार है । जब कुल्टी में भी कमल खिलेगा। इस दौरान कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई के नेतृत्व मंडल तीन की टीम सदशया संतु बनर्जी, अपू दास, दिनेश मोदी, सदाई बाउरी सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल थें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

