पोल्ट्री फार्म में लगातार मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे ग्रामीण
मधुपुर -प्रखंड के जभागूड़ी पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गाँव निवासी रहमान के पोल्ट्री फॉर्म में लगातार मुर्गा,मुर्गी और चुजों के मरने से गाँव में लोग सहमे हैं। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है ।पथरोल के बंगाली टोला के मैदान के आसपास भी गत सप्ताह से नियमित कौवा की मौत होने से ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से डर गए हैं ।
पहाड़पुर में मुर्गियों की लगातार हो रही मौत के मामले की जाँच प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रंजन झा ने किया ।जाँच के बाद डॉक्टर रंजन झा ने बताया कि रहमान के पोल्ट्री फॉर्म में बारिश के कारण भूस्सा में नमी आ गई है। इसी भूसी को बिछाकर चूजो को रखा जाता है ।नमी के कारण फंगस और बैंक्टीरिया से चूजे आक्रांत हो गए हैं और मर रहे हैं। बीमारी का लक्षण शौच में खून आना प्रमुख होता है। बचाव और कुक्कुट पालक को दवा बताया गया है ।
अधिकारियों ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए आम लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके शहरी क्षेत्र में खुलेआम कई स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर खुलेआम मुर्गा -मुर्गी की बिक्री हो रही है ।बर्ड फ्लू से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है ।
बता दें अनुमंडल के पालोजोरी प्रखंड थाना परिसर में गत दिनों 9 कौआ और एक मैना की मौत के बाद उसका सैंपल जाँच के लिए भोपाल स्थित विशेष जाँच घर में भेजा गया था। जहाँ से प्रतिवेदन पॉजिटिव पाया गया है ।इसके बाद सिविल सर्जन देवघर अनुमंडल के सभी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता एवं एवं सावधानी बरतने हेतु अलर्ट किया गया है ।कबूतर मुर्गा आदि के संपर्क में आने वाले मरीजों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने और बर्ड फ्लू वायरस से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है। पक्षी से यह बीमारी आदमी में फैलता है ।जो गंभीर बीमारी स्वाइन फ्लू है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View