शौचालय की समस्या से स्टील मार्किट को मिली निजात

दुर्गापुर : स्टील मार्केट के समीप मंगलवार को दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से एक बायो टॉयलेट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, स्थानीय पार्षद सह पूर्व चेयरपर्सन रीना चौधरी, एमआईसी राखी तिवारी, रमा प्रसाद हलदार, मधुसूदन मंडल तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सभापति चंदन दत्ता, संयुक्त सचिव भोला भगत, तरुण कुमार तथा स्टील मार्केट व्यवसाय कमेटी की ओर से जावेद खान, सुकांतो रक्षित, राणा घोष सहित व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद थे. सभी लोगों खासकर स्थानीय व्यावसाइयो में इस शौचालय को लेकर काफी ख़ुशी देखि गई. उनका कहना था कि इस बेनाचिट्टी बाजार में काफी दूर- दराज से लोग आते है, उनमे महिलाए भी होती है, जिन्हें शौचालय नहीं होने पर काफी समस्या होती थी और उनका हर बार यही शिकायत होता था कि इतने वृहद् मार्किट में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इस समस्या और शिकायत पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने यहाँ बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने की जरूरत को समझा और आज उसका उद्घाटन संभव हो पाया.
चैंबर के संयुक्त सचिव भोला भगत ने कहा कि हम लोगों के पास टॉयलेट की समस्या को लेकर अक्सर स्थानीय दुकानदार आते थे जिसके बाद हम लोगों ने नगर प्रशासन को इसकी जानकारी दी और कहा कि हमें जगह उपलब्ध कराया जाए ताकि हम वहाँ टॉयलेट की व्यवस्था कर सके. उन्होंने बताया कि स्टील मार्केट में पैंतालिस हजार रुपये (45,000) की लागत से बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई, आज ही शाम को बायो टॉयलेट दुर्गापुर स्टेशन बाजार में भी बैठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी चला रही है, बरसात के मौसम में बेनाचिट्टी अंचल समेत विभिन्न वार्डों में पौधे लगाए जाएँगे. सरकार की तरफ से हम लोगों को काफी सुविधाएं दी जा रही है, इसलिय आने वाले समय में चैंबर द्वारा समाज हित में और भी कार्य किये जाने की योजना है. स्टील मार्केट व्यवसाय कमेटी की ओर से जावेद खान ने कहा कि 30- 35 साल से दुकान चला रहे हैं, मगर महिलाओं के लिए एक भी टॉयलेट नहीं था. जिसके चलते बहुत परेशानी हो रही थी. जो क्रेता बाजार में आते थे वो हमेशा शौचालय को लेकर अपनी समस्या दर्शाते थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected