हेलमेट पहनने के बजाय मोटर साइकिल में टांग रखे थे 

बस दुर्घटना में  चिरेका कर्मी की मौत

चित्तरंजन: रेलनगरी में सोमबार की सुबह 9 बजे आसनसोल से चित्तरंजन की ओर आ रही इंटर सिटी बस संख्या डब्लू 37 सी 7745 से तेज रफतार से आ रहे बाईक सवार की आमने सामने भिंड़त होने से मौत होने की खबर है। चित्तरंजन पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम चिरेका कर्मी सुखपाल झा 39 के रूप में पुष्टी किया है। अपने पीछे पत्नी, मां बेटा व बेटी को छोड़ गए। मिली  जानकारी  के अनुसार सुखपाल झा चिरेका कारखाने में काम करते थे , सुबह अपने रेलवे क्वार्टर रास्ता संख्या 85 क्वार्टर 20 बी से अपने बाईक से आॅफिस के लिए देर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घुमावदार मोड़ होने के कारण तेज से आ रहे बाईक सवार ने बस को देख नहीं पाया और जाकर बस में टकरा गए, दुर्घटना में गंभीर चोट आई हेलमेट साथ में रहते हुए भी नहीं पहने थे। चिरेका केजी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। अनियंत्रित  बस पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसमें देा यात्रियों को मामूली चोट आई। चित्तरंजन पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पेास्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।

Last updated: अप्रैल 16th, 2018 by Om Sharma

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।