हाईवा के चपेट में आनें से बाइक सवार की मौत, हाईवा छोड़ चालक फरार
झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र क़े अंतर्गत सुबह लगभग 6 बजे एमओसीपी के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा का कहर देखने को मिला। जहाँ कोयला लोड हाईवा संख्या OR 23 C-8191 के चपेट में आकर बाइक संख्या JH 10 BY-6352 पर सवार बी सी सी एल कर्मी लखीराम मांझी उम्र 58 साल की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
प्रत्याक्षदर्शी स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवा तेज रफ्तार से जा रहे थी और हाईवा ने बाइक व्यक्ति को ऐसे रौंदा की उसका सर और हेलमेट बुरी तरह कुचल गया। जिस कारण घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। लोगों को भीड़ जमा होता देख चालक हाईवा छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तीसरा पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही तीसरा पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुँच कर शव और हाईवा को कब्जे में ले लिया, वहीँ मौके पर लोगों की ओर से नियोजन और मुआजवा की माँग लगातार की जा रही थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View