कार ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

कुल्टी :- कुल्टी थाना अंतर्गत कुल्तोड़ा कब्रिस्तान के समीप जीटी रोड पर मंगलवार की संध्या एक चारपहिया वाहन ने बाईक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. कुल्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारपहिया वाहन को जब्त कर शव को आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जामुड़िया का निवासी था मृतक

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जामुड़िया के 3 नंबर सातग्राम निवासी अरुण धीवर आसनसोल में कार्य करते है और किसी कार्यवश आज बराकर गए थे.

सामने से आती कार ने मारी टक्कर

उधर से वापस लौटने के क्रम में कुल्तोड़ा कब्रिस्तान के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार एक रेनोल्ट कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. बताया जाता है कि कार का आगे का चक्का पंक्चर हो जाने के कारण चालक ने नियन्त्रण खो दिया और यह दर्दनाक दुर्घटना हो गयी.

आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल के तरफ दौड़े लेकिन तबतक युवक ने दम तोड़ दिया था. वही खबर पाकर पहुंची कुल्टी थाना पुलिस ने तत्काल शव को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और कार को जब्त कर थाने ले गयी.

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।