बिहार के भागलपुर की याद दिला गया झरिया में हुआ आँखफोड़वा कांड
झरिया में हुआ आंखफोड़वा कांड — झरिया पोद्दार पाड़ा निवासी रमेश कुमार दत्ता ने प्रेस वार्ता कर अपने भाई महेश कुमार दत्ता पर हुए 20 दिसंबर 2024 को हुए जानलेवा हमला में आँख फोड़ने व लहू लुहान करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही व इंसाफ़ ना मिलने पर अपनी बात रखी । वहीँ रमेश कुमार दत्ता ने बताया कि पिछले महीने मेरे भाई पर जानलेवा हमला करते हुए लोहे के खंजर से आँख फोड़ दिया गया था जिसमे नामजद घंटी सिंह , विवेक सिंह , बबली सिंह , चंदन साव पर झरिया थाना में मुक़दमा दर्ज किया था लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की करवाई नही की हैँ जबकि उस हमला में मेरा भाई बुरी तरह घायल हो गया । मेरा भाई अब कभी भी एक आँख से नहीं देख पाएगा । जीवन भर के लिए अपंग हो गया । यह मामला को झरिया थाना को लिखित शिकायत दिया गया था किन्तु आज बिगत 15 दिन बीत जाने पर भी हमारे भाई पर हमला करने वाले खुले आम घूम रहा है
प्रेस वार्ता के माध्यम से रमेश दत्ता के पुरे परिवार ने इंसाफ़ की मांग पुलिस प्रशासन से की है वहीँ यह घटना बिहार के भागलपुर में हुए आंखफोड़वा कांड की याद जरूर दिला गई हैँ अब इंतजार हैँ कि प्रशासन भी जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर परिवार को इंसाफ दिलाये,
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View