बिहार दिवस पर छात्र-अधिकारियों ने लगाई विकास दौड़ , पंचायत प्रतिनिधियों ने किया किनारा

बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को विकास दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम-एसपी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभागी के पीछे -पीछे दौड़ लगाई. इसके पूर्व गांधी मैदान में डीएम अमित कुमार एवं एसपी अरविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर व सिटी बजाई एक साथ सभी प्रतिभागियों को रवाना किया. विकास दौड़ में 24 मिनट 35 सेकंड में सात किलोमीटर की दूरी तय करने वाले पीबी हाई स्कूल लखीसराय के छात्र गढ़ी विशनपुर के ब्रजेश कुमार ने प्रथम, बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गाँव के रजनीश कुमार ने 25 मिनट 36 सैकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा एवं नंदनामा के गौरव कुमार ने 26 मिनट 20 सेकेंड में दूरी तय कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. डीएम-एसपी ने तीनों प्रतिभागी को सम्मानित करते हुए क्रमश: 10,000 रुपए, 5,000 रुपए एवं 3,000 रुपए का नकद इनाम दिया.

कई अधिकारियों ने भी विकास दौड़ में हिस्सा लिया

विकास दौड़ में डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएसपीआर श्याम सुंदर कश्यप, सीएस डॉ राजकिशोर प्रसाद, डीपीएम खालिद, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक डॉ. विवेक कुमार सिंह, डीएलओ राजेश कुमार, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीसी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार,कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक कुंदन कुमार, रामउदय कुमार, चुनचुन कुमार, रामानुज प्रसाद सिंह सहित कई लोग शामिल थे. हुए।

डीएम अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने फीता काट कर किया उद्घाटन

रंग बिरंगे बैलून से सजे तोरण द्वार व विशाल पंडाल के बीच बिहार की गौरव गाथा से लेकर लखीसराय की माटी से जुड़ी लोक गीतों पर सभी झूमते रहे. इसके पूर्व डीएम अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बिहार दिवस कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय कृषि मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया. सभी स्टालों का निरीक्षण कर उन्होंने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .

एसपी अरविंद ठाकुर ने थाम ली माइक

भजन प्रस्तुत करते कलाकार
भजन प्रस्तुत करते कलाकार

कार्यक्रम में एसडीपीओ पंकज कुमार, एडीएम किशोरी चौधरी, डीईओ सुनयना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. स्थानीय कलाकार पंकज कुमार भारद्वाज ने बिहार गीत एवं लखीसराय की माटी से जुड़ी लोक गीत सोनमा अइसन जगहिया है अपन, ये है मेरा बिहार.. के अलावा होली एवं छठ गीत की प्रस्तुति की. पंकज ने जब गजल अब तो जुल्फें हटा दीजिए.. गया तो उसके साथ एसपी अरविंद ठाकुर ने भी माइक थाम ली और गाने लगे. कार्यक्रम में संगीत शिक्षक रवीन्द्र भारती ने बिहार गीत, रश्मि सिन्हा ने लोकगीत, नरेश कुमार ने लोक गीत, सीमा कुमारी ने स्वच्छता गीत की प्रस्तुति किए. कस्तूरबा विद्यालय कजरा की छात्राओं ने परंपरागत संथाली गीत व नृत्य की प्रस्तुति की.

बिहार दिवस कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों की उपस्थिति नगण्य रही. उधर समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, डीआरडीए भवन को रंगीन बल्बों से आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था.

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।