लखीसराय में निकली बिहार के मुख्यमंत्री की शव यात्रा
कार्यपालक सहायकों ने निकाली मुख्यमंत्री की शव यात्रा
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे जिला कार्यपालक सहायक संघ ने शनिवार को शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रविवार को भी सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर मुख्यालय पर धरना देंगे. संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार, सचिव राम कुमार, प्रभात कुमार, चंदन कुमार अजित कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक समाहरणालय परिसर से सीएम की अर्थी जुलूस निकालकर विरोध जताई एवं नारेबाजी करते हुए शहीद द्वार तक पैदल मार्च किए. इसके बाद डीईओ कार्यालय के नजदीक पथला घाट पर मुख्यमंत्री के शव का दाह संस्कार किया. इससे पहले धरना पर बैठे कार्यपालक सहायकों के समर्थन में सेवांजली महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, प्रगति पेंशनर समाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, एसएफआइ के पंकज कुमार वर्मा ने पहुँचकर कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मांग को जायज करार दिया .
जारी रहेगा आंदोलन
इस दौरान आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया . इस दौरान संघ के लोगों ने बिहार सरकार पर दोहन और शोषण का आरोप लगाते हुए 6-सूत्री मांग पूरा होने तक कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने के प्रति भी संघ की वचनवद्धता दुहरायी. उनकी प्रमुख मांगों में सेवा नियमित करना व स्थाई करना ,मानदेय का निर्धारण, समान कार्य के लिए समान वेतन देना, सेवा शर्त लागू करना, कार्यों से हटाए जा रहे कार्यपालक सहायक का पुनर्नियोजन अथवा समायोजन तथा आंदोलन के क्रम में कार्यपालक सहायक के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाना शामिल है.
प्रदर्शनकारियों की हौसला बढ़ाने पहुँचे एमएलए प्रहलाद
इनकी 6-सूत्री मांग को लेकर विगत पाँच दिनों से बेमियादी हड़ताल पर गये कार्यपालक सहायकों को मुख्य विपक्षी दल राजद का समर्थन मिला .समाहरणालय पर धरना दे रहे हड़ताली कार्यपालक सहायक का हौसला बढ़ाने के लिए सूर्यगढ़ा के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव भी धरना स्थल पर पहुँचे. विधायक ने कहा कि सूबे की तानाशाही सरकार कार्यपालक सहायकों के साथ अन्याय कर रही है. बगल के राज्य झारखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को सारी सुविधा दी जा रही है. बिहार से लगभग तीन गुणा ज्यादा वेतन भी दिया जा रहा है .
सरकार की मंशा साफ नहीं
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है . कार्यपालक सहायकों का शोषण हो रहा है. सरकार कार्यपालक सहायक के हड़ताल को कुचलने के लिए धमकी दे रही है. सरकार कह रही है कि हड़ताल से वापस नहीं लौटने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी. विपक्ष कार्यपालक सहायक के हड़ताल को लखीसराय ही नहीं पूरे बिहार में समर्थन दे रही है. सरकार के हर दमनकारी कार्य और नीति का विपक्ष पुरजोर विरोध करेगी .
मौके पर नियोजित शिक्षक संघ राकेश कुंदन, प्रकाश कुमार, प्रभात कुमार, विनय कुमार चंदन कुमार महावीर प्रसाद, अजीत कुमार, मंटू कुमार, कुंदन प्रसाद, अंकित कुमार, रंजीत प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, आदित्य राज, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected