चौपारन पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध लकड़ी का बोटा लदा ट्रक पकड़ा चालक गिरफ्तार
चौपारन पुलिस चोरदार चेक पोस्ट पर अवैध सखूआ का 70 पीस कीमती लकड़ी लदा ट्रक को चालक सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि बीते बुधवार को ट्रक संख्या BRO2GB 2469 को चोरदाहा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सहदेव मुंडा वन पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा उक्त ट्रक को रोका गया।
तत्पश्चात ट्रक पर लदे सुखवा लकड़ी की कीमती बोटा काका व्यास की माँ की गई। उस पर उक्त ट्रक चालक द्वारा जानवर के चारा से संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया। जिसकी जाँच की गई तो कागजात सही नहीं पाया गया, उसके ऊपरांत ट्रक चालक विनोद शर्मा पिता शिव दत्त शर्मा ग्राम देहूनी थाना धोंसी जिला जहानाबाद बिहार को चौपारण थाना कांड संख्या 431/21 दिनांक 16/12/2021 धारा 379/414/420/468/471/34 भादवी एवं 33/41/42 भारतीय वन अधिनियम के अधीन सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View