पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष बनें बिधान, समर्थकों उल्लास
सालानपुर। स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन ही राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कॉंग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य भर में पार्टी की नई कोर कमिटी का ऐलान किया। इस फेहरिस्त में बाराबानी विधानसभा से निरन्तर तीन बार तृणमूल विधायक रहे विधान उपाध्याय को पश्चिम बर्द्धमान जिला सभापति बनाया गया। देर संध्या कोर कमिटी की घोषणा होते ही पूरे बाराबनी विधानसभा में मानो दीवारी और होली एकसाथ आ गई हो, जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ अबीर खेलकर जश्न मनाया साथ ही लगभग पूरे क्षेत्र में मिठाई खिलाकर बधाई का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। पंचगछिया स्थित तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय को गुलदस्ता और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इस संदर्भ में विधायक सह तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा दीदी ने जिस आस्था और विश्वासके साथ मुझे जिला का दायित्व सौंपा है, उसके लिए में उनका आभार व्यक्त करता हूँ, पार्टी को सांगठनिक रूप से और भी मज़बूत करते हुए जनता के हित के लिए कार्य करना ही एकमात्र लक्ष्य होगा।
मौके पर मुख्य रूप से बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत विधानसभा अंतर्गत 19 पंचायत के प्रधान उप-प्रधान, पंचायत समिति सभापति तथा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View