भूतगरिया मोड़ में भी ऐसी ही बैरियर लगाने की आवश्यकता हैँ क्योंकि दुर्घटना की संभावना यहाँ भी ज्यादा बनी रहती हैँ???? क्यों ना कतरास के राहुल चौक की तरह ही भूतगारिया मोड़ पर भी बैरिकेटिंग की वयवस्था हो @ झरिया विधायक, सभी क्षेत्रीय नेतागण, आमजन एवं प्रशासनिक विधि वयवस्था,
भूतगरिया के अम्बेडकर चौक पर भी ऐसे ही बैरियर की आवश्यकता हैँ,लोगो के प्रयास से राहुल चौक मे लगा लोहे के चक्का वाला बैरियर, एसडीपीओ ने किया उदघाटन
धनबाद, कतरास के राहुल चौक पर आए दिन दुर्घटना को लेकर लोगों ने कई बार जिला प्रसाशन को चिट्ठी लिखा। करवाई नहीं होने पर 12 जनवरी 23 को सैकड़ो लोगो ने एक दिवसीय धरना दिया था। धरने मे वार्ता के लिए बाघमारा अंचल अधिकारी कमल किशोर आए थे और सकारात्मक अस्वासन दिये थे। इसके बाद लोगो ने मोंगिया स्टील के निदेशक से बात कर लोहे के चक्कावला बैरियर मंगवाए और। बाघमारा के SDPO निशा मुर्मू कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने सयुक्त रूप से राहुल चौक अपने हाथों से लोहे के चक्का वाला बैरियर लगाया। जिससे अब गाड़ी की रफ़्तार धीमी होगी और दुर्घटना की संभावना घटेगी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सूर्यदेव मिश्रा,सचितानंद कुमार, डॉ अम्बिका सिंह, संजय साव, प्रदीप गुप्ता एवं कई ग्रामीण मौजूद थे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View