भैरवा मध्य विद्यालय की शिक्षिका छवि मरांडी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन
मधुपुर -भैरवा मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका छवि मरांडी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समारोह पूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मरांडी को बुके, फूल माला, गुलदस्ता उपहार भेंट कर उन्हें समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी ।इस विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी अरविंद कुमार ने की।
बता दें मरांडी 1 अप्रैल 1988 को इसी विद्यालय में योगदान दी थी और यहीं से इनकी सेवानिवृत्ति हुई है इसे लेकर वे काफी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि नौकरी पेशा के समय यह बेला सभी के जीवन में आती है ।जिस दिन हम अपने कार्य में जुटते हैं ।उसी दिन से हमारी सेवानिवृत्ति की तिथि भी तय हो जाती है और सेवानिवृत्ति के बाद भी मैं गाँव ग्रामीण के बच्चों को शिक्षा दूंगी ।
इस कार्यक्रम में रामदेव यादव ,अशोक कुमार सिंह ,काली प्रसाद झा ,अब्दुल गफ्फार, हारून रशीद मुख्य रूप से मौजूद थे ।वहीं कार्यक्रम को संपन्न कराने में इनायत अली, शंकर प्रसाद यादव, प्रार्थना सोरेन, रीता कुमारी, ललिता कुमारी ,ममता कुमारी, नीलम कुमारी ,उमा कुमारी ,युगल किशोर ,जब्बार की भूमिका सराहनीय रही ।वहीं कार्यक्रम का संचालन शाहिद अलीमी जबकि धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल जब्बार के द्वारा किया गया।

Copyright protected