भयंकर विस्फोट के बाद घर में लगी आग एक की हुई मौत छः झूलसे
भयानक विस्फोट के बाद घर में लगी आग, एक की मौत, छह गंभीर रूप से झूलसे,
गिरिडीह — मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर हरिजन टोला के एक घर में विस्फोट के बाद आग लग गई।इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह झूलस गये। झूलसे लोगों में एक महिला की मौत हो गई है।वहीँ
मृतक महिला देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजो की रहनेवाली 65 वर्षीया बेंदती देवी बताई जा रही है। विस्फोट किस चीज से और कैसे हुआ है इसका खुलासा नहीं हो सका है। यह घटना रविवार मध्य रात्री के बाद लगभग 01 बजकर 10 मिनट पर हुआ है। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनायी पड़ी। विस्फोट के बाद आग लगने के कारण घर के अंदर का दृश्य काफी भयावाह था।चुकि विस्फोट इतना भयानक था कि बगल के घर के दिवार में भी दरारें आ गई विस्फोट शीतलपुर हरिजन टोला निवासी उमेश दास के घर में हुई थी। विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की नींद खुल गयी।पड़ोसियों के अनुसार घर के बाहर निकलकर देखा तो उमेश दास के घर में आग लगी हुई है और घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इसके बाद हो-हल्ला मच गया और यहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने में जुट गये और मुफस्सलि पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। आग लगने से गृहस्वामी 41 वर्षीय उमेश दास के अलावा उसकी सास 65 वर्षीया वेदंती देवी, ससुर 69 वर्षीय टुकन रविदास, उमेश की पत्नी 35 वर्षीया सबिता देवी, बेटी 17 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी, बेटा 15 वर्षीय संदीप दास व 13 वर्षीय सन्नी कुमार बुरी तरह से झूलस गये थे। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी की चिंताजनक हालत को देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।उमेश दास के सास-ससुर दो दिन पूर्व ही 24 जनवरी को उसके घर उन लोगों से मिलने आये थे। टुकन रविदास कोलकाता में काम करता हैं और वहीं रहता हैं। जबकि टुकन देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजो के रहने वाले हैं। उमेश स्वयं एक माइका फैक्ट्री में गार्ड का काम करता है। धनबाद के एसएनएमसीएच में उमेश की सास वेदंती देवी ने दम तोड़ दिया।जो की सबसे अधिक वेदंती देवी ही झूलसी हुई थी। घर के अंदर से सबसे अंतिम में वेदंती को ही बाहर निकाला गया था।
एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने की जांच
सोमवार की सुबह एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पूरे मामले की तफ्तीश की। घंटो दोनों पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर रहे और पूरे घर की गहन जांच की और बारिकी से मुआयना किया। इसके अलावा पड़ोसियों एवं उमेश दास के भाई से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली।
जबकि एफएसएल टीम ने लिया नमूना,घटनास्थल का एफएसएल टीम द्वारा नमूना लिया गया है। एसडीपीओ एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और इसके बाद टीम ने बारिकी से घर के अंदर से नमूना उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बुरी तरह से झुलसे होने के बाद भी उमेश दास ने साहस दिखाया और अपने दो बच्चों को घर के अंदर से विस्फोट के बाद टूटी दिवार से बाहर फेंका और फिर स्वयं उसी टूटी दिवार से कूद कर बाहर निकला फिर जमीन पर लेट गया। वहीं उसकी पत्नी व सास-ससुर घर में लगे लोहे के दरवाजा को किसी तरह खोलकर बाहर आये। मुफस्सिल पुलिस की एक टीम को धनबाद भेजा गया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि एक अधिकारी को धनबाद भेजा गया है। वहां इलाजरत उमेश दास का बयान लिया जायेगा। उमेश दास के बयान से घटना का कुछ वास्तविक कारण पता चल सकेगा जबकि पुरे मामले को लेकर पुलिस की टीम सजग हो गई हैं और आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैं

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View