भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआईएम के द्वारा जोड़ापोखर थाना का घेराव मौन जुलुस के द्वारा किया गया जिसके तहत पाँच सूत्री की मांग भी रक्खी गई
झरिया, जोड़ापोखर क्षेत्र भारत की कम्युनिस्ट पार्टी झरिया आज एक कार्यक्रम के तहत जोरापोखर थाना का मौन जुलूस के माध्यम से घेराव कर 5 सूत्री मांग पत्र जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को सौंपा। यह कार्यक्रम जोरापोखर के शालीमार से मौन जुलूस की शक्ल में थाना पहुंची थी, सी पी आई एम अपने जन संगठनों के साथ जिसमें की महिला जनवादी समिति के साथी और कई लोग शामिल थे,
इस कार्यक्रम के माध्यम से जोरापोखर थाना क्षेत्र के अंदर दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, व महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण, जुल्म, अत्याचार, बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध पर अविलंब रोक लगाने की मांग स्वरुप की गई थी और साथ ही साथ SC-ST कानून को सख्ती से लागू करने से सम्बंधित और हो रही सड़क दुर्घटना के साथ,कानूनी विधि व्यवस्था को मजबूत करते हुए दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु व जोड़ापोखर क्षेत्र में हो रही अवैध कोयला चोरी पर भी रोक लगाए जाने जैसी सम्बंधित मुद्दों जैसी बिंदुओं को रेखांकित कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के प्रभारी द्वारा महोदय से सकारात्मक पहल करते हुए वार्ता कर निदान करने का अपील की गई, वहीँ थाना प्रभारी के द्वारा सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक पहल की बात की गई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से CPI(M) झरिया सचिव शिव बालक पासवान, भगवान दास, नारायण चक्रवर्ती,DYFI के जिला सचिव मो० नौशाद अंसारी, महिला जनवादी समिति के नेत्री रीना पासवान, आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे,
संवाददाता तरुण कुमार साव

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View