भर्टिकल 3 प्रधानमंत्री आवास योजना, जरूरतमंद लाभुकों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई लॉटरी
मधुपुर 21 जुलाई को नगर पार्षद सभागार भवन में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में भर्टिकल 3 प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक हुई बैठक में जरूरतमंदों के बीच लॉटरी किया गया बताया जाता है कि भर्तीकल थ्री के तहत उस जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराना है जिसके पास ना अपना जमीन हो और ना स्थिति अच्छा हो।
वैसे लोगों के बीच कुल 120 फ्लैटों का निर्माण किया जाना है।जिस में चार बलाॅक है। प्रधानमंत्री आवास भर्टिकल 3 के तहत ऐसे लोगों को आवास उपलब्ध कराना है जिसमें फिलहाल 64 फ्लाइट का अलॉटमेंट प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदनों के आलोककन के बाद कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में लॉटरी कराया गया इसमें ऐसे लोगों से लाभुकों से आवेदन मांगा गया था। जिसके पास अपनी जमीन ना हो और वह आवास लेने में इच्छुक रखता हो ऐसे जरूरतमंदों को सरकार के द्वारा आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा नगर पार्षद अध्यक्षा लतिका मुरमू उपाध्यक्ष जियाउल हक( टार्जन) नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत, प्रधान सहायक ओम झा. वार्ड पार्षद मो०मुशताक, शनोबर यासमीन,खुरशीदा बानो, राजेशदुबे,नगरपालिका कर्मी औरंगजेब, मिथुन, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View