सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
रामनवमी के शुभ अवसर पर सीताराम जी मंदिर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह व्यापी का आयोजन हुआ। वृंदावन से पधारे आचार्य द्वारकाधीश जी महाराज ने भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को भाव-विभोर किया। प्रह्लाद नर्सिंह चरित्र पर कथा में कहा कि भगवान भक्तों के रक्षा करने के लिए सर्वत्र विराजमान होते है।
राजकुमार कयाल ने बताया कि रानीगंज की जन्मभूमि पर निरंतर आध्यात्मिक एवं भागवत कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। जिसके कारण यहाँ के लोगों में भक्ति-भाव काफी जागृत है। 13 अप्रैल तक भागवत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर-दराज इलाकों से भी भक्तगण उपस्थित हुए हैं।
आयोजक ललित कुमार कयाल एवं अजीत कयाल ने बताया कि भागवत कथा में श्रद्धालु गण आसनसोल, दुर्गापुर ,धनबाद ,झारखंड ,कोलकाता, उड़ीसा राज्य से यहाँ पहुँचे हैं। 7 दिनों तक लगातार भागवत कथा में श्रद्धालु भागवत कथा सुनेंगे एवं शहर का वातावरण भी भक्ति मय बना रहेगा।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View