संगठन मजबूती के लिए भाजयुमो की आवश्यक बैठक
आसनसोल :- सोमवार की संध्या 3 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा, आसनसोल के जिला अध्यक्ष संतोष मुख़र्जी के नेतृत्व मॆ जिला युवा कमिटी को लेकर आसनसोल पारस होटल मॆ एक बैठक किया गया.
बताया जाता है कि बंगाल में युवाओं का समर्थन देख युवा कमिटी मॆ दो बार फेर बदल किया गया.
इस बैठक के दौरान कई अजेंडा रखा गया
जिसमे संगठन मॆ मजबूती के लिए बूथ स्थर पर ज्यादा से ज्यादा मज़बूत करना और युवाओं को जोड़ना.
साथ ही हर मंडल मॆ जाकर युवा जिला नेताओं को मंडल अध्यक्ष के साथ कमिटी को निर्माण करना.
12 जनवरी को मैराथन दौड़ का निर्णय
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस रूप मॆ मैराथन दौड़ आसनसोल से कुल्टि तक का आयोजन भाजयुमो आसनसोल जिला के बेनर तले किये जाने का निर्णय लिया गया.
आज के इस सभा में राज्य के भाजयुमो आईटी सेल प्रभारी संजय पाल, महासचिव सुधीर मोदी, उपाध्यक्ष अमित मुख़र्जी , आसनसोल जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा, उपाध्याय राजू बाउरी समेत जिला के युवा कार्यकता उपस्थित थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View