ख़बरदार! नफ़रती कमेंट करने वालों पर है आतंकियों की पैनी नज़र
आसनसोल। जिस प्रकार तकनीक अपग्रेड हो रही है, उसी प्रकार आतंकी संगठनों ने भी अपने नापाक इरादों और मॉड्यूल को ‘अपग्रेड’ कर दिया है। अब वे साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर देश के युवाओं को निशाना बना रहे हैं। देश के नवयुवकों और युवाओं को इस नए खतरे से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया बन रहा आतंकी भर्ती का नया अड्डा
देश के पूर्व रॉ एजेंट लक्की बीस्ट ने एक विशेष इंटरव्यू में इस खतरे की गंभीरता को उजागर किया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलने वाली ख़बरों के नीचे होने वाले कॉमेंट्स वॉर पर आतंकी संगठनों और आईएसआईएस (ISIS) साइबर एक्सपर्ट की पैनी निगाह रहती है।
लोग अपनी भावना, गुस्सा, और नफ़रत को खुलकर उजागर करते हैं।
गुस्से में आपा खोकर बहुत से लोग देश विरोधी नारे और गालियां तक लिखने लगते हैं।
आतंकी संगठन ऐसे लोगों पर विशेष नज़र रखते हैं जो देश के प्रति नफरती बयानबाजी करते हैं।
आईपी एड्रेस से होती है ट्रैकिंग
बीस्ट के मुताबिक, आतंकियों के साइबर एक्सपर्ट ऐसे व्यक्तियों के आईपी एड्रेस को लगातार ट्रैक करते हैं और उनकी हर गतिविधि पर ध्यान रखते हैं।
जब आतंकी एक्सपर्ट पूरी तरह आश्वस्त हो जाते हैं कि इस व्यक्ति को देश के प्रति भड़काया जा सकता है, तभी उनसे संपर्क किया जाता है।
प्रलोभन देकर उन्हें अपने ही देश में आतंकी बनाया जाता है।
इस फेहरिस्त में ख़ासकर नफरती ‘चिंटूओं’ को ही शिकार बनाया जाता है।
दिल्ली ब्लास्ट का ताज़ा उदाहरण
हाल ही में हुई दिल्ली ब्लास्ट की घटना को भी उन्होंने इस नए मॉड्यूल का ताज़ा उदाहरण बताया।
”आतंकियों ने हाई-प्रोफाइल वाले डॉक्टर्स को चुना ताकि उन पर किसी को शक न हो, और उनके पास अमोनियम नाइट्रेट खरीदने का एक्ससेस भी होता है।” – लक्की बीस्ट, पूर्व रॉ एजेंट
भारत में ही ‘आतंकवादी फैक्ट्री’
इस नए आतंक मॉड्यूल की सबसे बड़ी चिंता यह है कि आतंकियों को अब बाहर से अपने आतंकवादी भारत भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। वे अपनी साइबर एक्सपर्ट के बल पर भारत में ही, भारत के ही नफरती लोगों को आतंकवादी बनाने की तथाकथित ‘फैक्ट्री’ चला रहे हैं।
पूर्व एजेंट ने ज़ोर दिया है कि देश के प्रति नफरती बयानबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ देश में सख्त कानून बनना चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की सख्त आवश्यकता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

