सावधान:मैथन डैम, कल्यानेश्वरी क्षेत्र में घूम रहा है फर्जी पुलिस, प्रेमी जोड़ों से करता है वसूली
कल्यानेश्वरी। मैथन डैम और कल्यानेश्वरी आने वाले प्रेमी युगल सावधान,आपको यहाँ कभी भी सादे लिबास में फर्जी पुलिस से पाला पड़ सकता है, ज्यादा कुछ नही थाने ले जाने की धमकी देकर आपसे मोटी रकम वसूल की जा सकती है, खुद को पुलिस बताने वाले युवक घात लगाकर प्रेमिका को अपना निशाना बना रहें हैं, विडंबना यह है कि इनके शिकार बने प्रेमी युगल भय के कारण पुलिस में शिकायत भी नही करा पाते, चुकी वे इन बहरूपियों को असली पुलिस मान लेते है, अलबत्ता कुछ रुपए देकर अपना पिंड छुड़ा लेना ही प्रेमी जोड़ा उचित समझते हैं। शुक्रवार को यह फर्जी पुलिस पकड़ाते पकड़ाते बच निकले। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो प्रेमी प्रेमिका कल्यानेश्वरी मंदिर इलाके से ऑटो पकड़कर देंदुआ की और जा रहें थे, तभी पहले से घात लगाए दो युवक सादे लिबास में पुलिस लिखी काली होण्डा साईन बाइक से ऑटो का पीछा करते हुए, देवीपुर मोड़ के निकट ऑटो को रुकवा देता है, स्वयं को पुलिस बताते हुए दोनों फर्जी पुलिस द्वारा प्रेमी जोड़े को ऑटो पर ही पूछताछ और जाँच पड़ताल सुरु कर दी जाती है, हालांकि ऑटो चालक द्वारा किस थाने की पुलिस पूछने पर दोनों युवक उसे चुप रहने की चेतावनी देते है, बाध्य होकर ऑटो चालक थाना चलने को तैयार हो जाते है, काम बिगड़ता देख दोनों फर्जी पुलिस पुनः कल्यानेश्वरी की और लौट पड़ते है, तत्पश्चात घटना की सूचना पाकर तथाकथित पुलिस कर्मियों की खोज एवं पहचान करने क्षेत्र की मीडियाकर्मी कल्यानेश्वरी पहुँचकर उनलोगों को ढूढने का प्रयास करते है, एक दुकान पर खड़े दोनों फर्जी युवक से जैसे ही पूछा जाता है कि आप कौन है, दोनों युवक घबराहट में मोटरसाइकिल को तेजी से भगाते हुए डीबुडीह चेकपोस्ट की और भाग निकलते हैं, आनन फानन में चौरंगी थाना प्रभारी आलोकेश बनर्जी को घटना की जानकारी दी जाती है, की शायद डीबुडीह चेकपोस्ट पर नटवरलाल को दबोचा जा सके किंतु अंत में पूरी मेहनत विफल रही और दोनों फर्जी पुलिस भागने में सफल रहे। क्षेत्र के ऑटो चालक बतातें है कि क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है, किन्तु परिजनों की भय के कारण खुलकर घटना का विरोध नही कर पाते है, और ना ही पुलिस से शिकायत। हालांकि कल्यानेश्वरी एवं चौरंगी पुलिस दोपहर डेढ़ बजे की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फर्जी पुलिस कर्मियों की पहचान की जा सकती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View