पुत्र के जन्मदिन पर इलाके के गरीब वर्ग के बच्चों को कराया भोजन
सिटी सेंटर स्थित विवेकानंद संस्कृति मंच के प्रांगण में रविवार की सुबह को समीर रंजन अपने पुत्र आयुष रंजन के पहला जन दिवस पर एक भोज का आयोजन किया। जहाँ सिटी सेंटर के बस्ती इलाके के गरीब बच्चों को शामिल किया गया। सुबह से ही बच्चों को लेकर नाश्ते की व्यवस्था, दोपहर को खाने की व्यवस्था की गई।
जिसमें सिटी सेंटर इलाके के सोना तोडी बस्ती, बर्फ कल बस्ती ,तथा सृजन पानी टंकी बस्ती के गरीब वर्गों के बच्चों को लेकर सिटी सेंटर के विवेकानंद सांस्कृतिक मंच में बच्चों के साथ आनंद उठाया। समीर रंजन और उनकी पत्नी सोनिया रंजन तथा अपने पिता डॉक्टर केसरी रंजन को लेकर अपने बच्चे की जन्म दिन गरीब बच्चों के साथ मनाया।
सोनिया रंजन ने कहा कि सभी लोग तो अपने बच्चे की जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं, कहीं होटल में तो कहीं फाइव स्टार होटल तो कहीं घर पर मगर इन सब गरीब बच्चे जिन्हें समय पर भोजन नहीं मिलता उनका कोई ख्याल नहीं रखता, हमने सोचा कि इन बच्चों को लेकर ही अपने बच्चे आयुष का जन्मदिन मनाएंगे। इसके बाद सिटी सेंटर के विवेकानंद सांस्कृतिक मंच में बात को रखा और वहाँ के सदस्यों ने काफी उत्साह दिखाया। आगे भी बच्चे के जन्मदिन पर इस तरह का ही प्रोग्राम रखा जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View