रानीगंज रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी को सर्वश्रेष्ठ थीम के लिए पुलिस कमिश्नर के हाथों प्रमाण पत्र मोमेंटो दे कर किया गया किया गया पुरस्कृत
रानीगंज। पश्चिम बर्द्धमान जिला के रानीगंज रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी को सर्वश्रेष्ठ थीम के लिए पुलिस कमिश्नर के हाथों प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं ₹25000 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
पश्चिम बर्द्धमान की तीन दुर्गा पूजा कमिटीयोंं को सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का थीम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। इन तीन कमेटियों के द्वारा पूजा के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया , जो काफी सराहनीय रहा ।
रानीगंज रेलवे दुर्गा पूजा कमिटी के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 66 वा वर्ष इस कमिटी की पूजा की गई। पिछले कई वर्षों में लगातार कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस पूजा कमिटी को प्रथम स्थान मिलते आया है। अनिल कुमार ने बताया कि इन तमाम सदस्य , मनोज कुमार सिंह, बबलू कुमार, एसके विश्वकर्मा ,पप्पू सिंह, जैसे कर्मठ की वजह से हम लोगों को यह सफलता मिली है ।
पुलिस कमिश्नर के मुताविक बेस्ट एवरनेस डिस्पले ऑन सेफ ड्राइव सेफ लाइफ प्रोग्राम के लिए दुर्गापुर के अलखया पूजा कमिटी को प्रदान किया गया है। तीसरा पुरस्कार दुर्गापुर के डेविड बैंक पीएनटी सरत चंद्र एवेन्यू पूजा कमिटी को दिया गया है । बेस्ट एवरनेस कमपेनिग आन सेफ ड्राइव सेफ लाइफ के तहत दिया गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View