बोकारो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ₹40000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
बोकारो 18 मार्च 2018 । झारखंड में बोकारो जिले के चंद्रपूरा थाना क्षेत्र के मकोली से धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो (ए सीबी) की टीम ने रविवार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बी इ ओ) महेंद्र प्रसाद सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो के SP सुदर्शन मंडल ने आज यहाँ बताया कि ठेकेदार मनबहादुर थापा की शिकायत पर यह कार्यवाही कि गई है । बिल पास करने के एवज में मन बहादुर थापा से 40 हजार रुपये महेंद्र प्रसाद सिंह ने रिश्वत माँगा था। आज मन बहादुर थापा द्वारा मकोली ओपी स्थित धौड़ा के नीचे बी आर सी भवन में रिश्वत देने के क्रम में टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महेंद्र प्रसाद सिंह को धनबाद ब्यूरो कार्यालय ले जाया गया है । महेंद्र प्रसाद सिंह बोकारो जिले के बेरमो 01 के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी है ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View