बंगाल पुलिस ईशा आलिया हत्या मामले में आलिया की माता किया पूछताछ
चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत के ग्राम महुदी निवासी धनोखी राणा की 27 वर्षीय रिया उर्फ बबिता उर्फ ईशा आलिया के हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम सोमवार को अनुसंधान करने पहुंची। अनुसंधान के क्रम में बंगाल पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और ईशा आलिया की माता ने बताया कि रिया अपनी ढाई साल की बेटी को साथ लेकर मंगलवार देर रात 11 बजे कोलकत्ता के लिए निकली थी। कोलकत्ता जाते समय गाड़ी में गद्दा, रजाई, चादर एवं तीन तकिया लेकर सीट को फोल्डिंग कर बिछा दिया था। बेटी रिया लगभग 2 बजे रात में फोन कर पूछी की खाना खाई, इसपर मैने हां बोली। तब बोली अभी सोई नही है। रिया की माता ने कहा कि प्रकाश अलबेला ही मेरी बेटी का हत्यारा है। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रिया 2012 में प्रकाश रविदास के झांसे में आकर उससे विवाह कर ली थी। बाद में पता चला कि प्रकाश रविदास विवाहित है और उससे दो बच्चे है। बंगाल पुलिस से गुहार लगाते हुए कही कि मेरे पति धनोखी राणा को लकवा मार दिया जिसके कारण अपने से चलना-फिरना नही कर पाते है। बेटी के हत्यारे को सजा मिलने पर ही हम सबको सुकून मिल पायेगा। वही अन्य महिलाओ ने अपनी बात रखी कि कभी-कभार रिया महूदी आया करती थी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View