बंगाल बन्द का नहीं दिखा असर ,टीएमसी के प्रखण्ड अध्यक्ष ने बन्द के खिलाफ निकाला जुलूस
पांडेश्वर । माकपा द्वारा 12 घंटा बन्द का असर शुक्रवार को पांडेश्वर बाजार में नहीं दिखा ,दुकान सभी खुला रहा सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी रही लेकिन मिनी बसों का परिचालन कम दिखा। ट्रेनों की परिचालन सामान्य रही , टीएमसी के ब्लॉक प्रसिडेंट नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में बन्द के खिलाफ जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में जब से ममता बनर्जी की माँ माटी मानुष की सरकार बनी है तबसे बन्द समाप्त हो गया है।
हड़ताल और बन्द की राजनीति करके राज्य को गर्त में पहुँचाने वाले वामफ्रंट वालों को सोचना चाहिए की अब राज्य की जनता आपको बाहर कर चुकी है और अब आपलोग गन्दी राजनीति का सहारा लेकर राज्य को विकास को रोकने का प्रयास बन्द करे , टीएमसी नेता ने भाजपा पर भी हमला बोला और लोगों से दूकानदारों से बिना भय के अपनी व्यवसाय चलाने की बात कही। इस अवसर पर टीएमसी कर्मियों और स्थानीय नेताओं ने पार्टी का झंडा लेकर जुलूस में नारा लगाते हुए शामिल हुए ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View