बज्रपात में प्रेमी की मौत, प्रेमिका ने की आत्महत्या
दुर्गापुर: ब्रजपात में प्रेमिक की मौत की घटना सुनते ही प्रेमिका शोक में पड़ गई और अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। मृत प्रेमिका का नाम सुसमिता मुखोपाध्याय है वह पश्चिम बर्द्धमान के गलसी की रहने वाली है । बनारस में पढ़ रही थी । शुक्रवार की दोपहर को बुदबुद इलाके में वज्रपात के दौरान दो युवक की मौत हुई थी जिसमें एक युवक सोमनाथ गंगोपाध्याय था, सुष्मिता का प्रेमी ।
वह दोनों राजबांध के एक निजी कॉलेज में पढ़ते थे और वहीं से उनका प्रेम परवान चढ़ा । सुष्मिता वहाँ से पढ़कर आगे की पढ़ाई के लिए बनारस के लिए चली गई और सोमनाथ को वायु सेना में नौकरी मिल गई । इस दौरान दोनों का प्रेम परवान पर था । शुक्रवार को जब सोमनाथ की वज्रपात से मृत्यु की सूचना सुस्मिता को मिली तो यह सदमा वह सह नहीं सकी और अपने हॉस्टल में ही आत्महत्या कर ली । दो दिन में तीन मृत्यु की इस घटना से गलसी में शोक छाया हुआ है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View