बी सी के यू के सचिव बीरेंद्र प्रसाद रवानी भाकपा माले निरसा के विधायक अरुप चटर्जी व बलियापुर के विधायक चंद्रदेव महतो से शिष्टाचार मुलाक़ात किये और जीत की सुभकामनाये दोनों नेताओं को दिया
बिहार कोलयरी कामगर ( BCKU ) ए एस पी कोलयरी के सचिव वीरेंद्र प्रसाद रवानी ने भाकपा माले के निरसा विधायक अरुप चटर्जी एवं बलियापुर के विधायक इंद्रदेव महतो से शिष्टाचार मुलाक़ात किये वहीँ इस मौके पर बीरेंद्र प्रसाद रवानी ने दोनों नेताओं को जीत की बधाई दिया वहीँ इस मुलाक़ात के दौरान बी सी के यू के सचिव ने कहा कि आज हमसबको बहुत ही ख़ुशी हैँ कि हमारे भाकपा माले के दो दो विधायक झारखण्ड के धनबाद जिले से चुने गए हैँ और मैं और मेरी पूरी टीम उन्हें जीत की ढेर सारी बधाई व सुभकामनाये देता हैँ और आशा करता हैँ कि जो प्यार और आशीर्वाद हमारी पार्टी भाकपा माले को यहाँ की जनता ने दिया हैँ उसपर हमारे दोनों विधायक खरे उतरेंगे और जनता के हीत के प्रति समर्पित होंगे जबकि इस मौके पर दोनों विधायकों ने भी सचिव बीरेंद्र प्रसाद रवानी को आश्वासन दिया कि वे जनहित का कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे इस मौके पर बीरेंद्र प्रसाद रवानी के साथ बी सी के यू के कई पदाधिकारी उपस्थित थे
संवाददाता – मनोज दास
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View