बी सी सी एल प्रबंधन को नियोजन देना होगा, बाघमारा विधायक ( ढुल्लु महतो )
धनबाद — # कौन कहता हैँ कि आसमान में सुराख़ नहीं होता एक पत्थर तबियत से उछालकर तो देखो # आज यह कहावत सही साबित हो गई जब
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने कुशल नेतृत्व व क्षमता के बल पर मृत बीसीसीएल कर्मी के आश्रित पुत्र को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौपकर छूट भैया नेताओं को आईना दिखा दिया, वहीँ कुछ महीने पूर्व में भी एक ऐसा ही मामला लोदना कोलयरी का भी आया था जिसमें कि चार दिनों तक उस कर्मी की लाश लोदना ऑफिस के मुख्य गेट पर पड़ी थी और बी सी सी एल लगातार आनाकानी कर रहा था अंततः उस मामले चन्दनकियारी विधायक अमर बाउरी ने स्वतः संज्ञान लेकर झरिया के लोदना कोलयरी पहुंचे और मृत कर्मी को दाह – संस्कार के साथ साथ उसके आश्रित को भी नियोजन दिलवाया सचमुच में ये दोनों ही बधाई के पात्र हैँ वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार
मंगलवार की देर रात बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र मधुबन कोलवाशरी में कार्यरत ईपी फिटर अनिल चौहान की मौत इलाज के दौरान सेन्ट्रल हॉस्पिटल धनबाद में हो गई थी बुधवार सुबह कुछ छुटभैया किस्म के नेताओं ने मृतक के परिजनों को बहलाकर तत्काल नियोजन दिलाने का झूठा सपना दिखाकर मृतक के शव को मधुबन कोल वासरी गेट पर रखकर बैठ गए लेकिन प्रबंधन ने तत्काल नियोजन देने से साफ इंकार कर दिया तत्पश्चात कल दोपहर शव को लेकर ब्लॉक 2 हाजरी घर के समीप शव को रखकर ब्लॉक 2 परियोजना के कार्य को बाधित कर धरने पर बैठ गए लेकिन आश्रित पुत्र को नियोजन नहीं दिला पाए अंत में लाश पर राजनीती कर थक हार गए तब मृतक के पुत्र ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से संपर्क साधा और कहा कि पिता का शव को 48 घंटे होने को है और मदद की गुहार लगाई इस मामले में विधायक ढुल्लु महतो के द्वारा भी त्वरित कार्रवाई की गई और तुरंत उन्होंने अपने स्तर से बीसीसीएल के आला अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए अपने अंदाज में कहा कि आपलोग मजाक बनाकर रखें है क्या लाश का गंजन करवा रहें है 48 घंटा कर्मी के मृत हुए हो गया है अभी तक उसके परिजन को नौकरी क्यों नहीं दी गई मैं एक घंटा का समय दे रहा हूँ इसका जोइनिंग दीजिए अन्यथा एरिया 1 से लेकर एरिया 5 तक का चक्का जाम करेंगे तब जाकर बीसीसीएल के डीपी ने कहा बहुत रात हो गई है कल देखते है तब विधायक ढुल्लु महतो ने कहा कि जब इमरजेंसी में कोर्ट रात को खुल सकता है तो फिर कोयला भवन क्यों नहीं हम अभी पहुंच रहें है फिर विधायक स्वयं परिजनों को साथ लेकर देर रात ग्यारह बजे कोयला भवन पहुंचे और डीपी से वार्ता कर तत्काल नियोजन पर सहमति बनाई ,तत्पश्चात विधायक ढुल्लु महतो मृतक के पुत्र एवं उनके परिजनों को साथ लेकर रात साढ़े बारह बजे ब्लॉक 2 महप्रबन्धक कार्यालय पहुंचे और महप्रबन्धक चितरंजन कुमार के साथ मृतक के आश्रित पुत्र को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा और श्रमिकों के द्वारा चल रहे आंदोलन को समाप्त करवाया

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View