ड्यूटी से घर लौटते ही बीसीसीएल कर्मी ने दम तोड़
लोयाबाद। लोयाबाद में एक बीसीसीएल कर्मी ड्यूटी से घर लौटते ही दम तोड़ दिया। अस्पताल लेजाने के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है।
घटना शाम 4 बजे की है। सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर कोलियरी में मृतक 50 वर्षीय शिव बालक दुसाध डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थें। परिजनों की माने तो शिव बालक की सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक कि ड्यूटी था। डेढ़ बजे उसकी तबियत खराब हुई तो वह घर लौट आये। फिर तबियत में सुधार होने के बजाय और ज्यादा खराब होने लगा। तब परिवार वाले आनन-फानन में लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल लाया। जहाँ इसे मृत घोषित कर दिया गया।
कहा जा रहा है कि मृतक पहले से ही अस्थमा व टीबी रोग से ग्रसित था। मृतक का एक बेटा व एक बेटी है। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर पुलिस अनुरोध कर रहा है। पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View