आंदोलन की चेतवानी के बाद बीसीसीएल प्रबंधक आई हरक़त में
लोयाबाद कनकनी हनुमान बाजार के ग्रामीणों को अब ज्यादा दिन पानी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।वारिश के पानी के कारण कोलियरी प्रबंधन द्वारा काम नहीं शुरू किया जा सका। सोमवार को पाइप जोड़े जाने के बाद ही पिट वाटर सप्लाई शुरू हो पाएगा। करीब डेढ़ माह से पिट वाटर का सप्लाई ठप है। पानी नहीं चलने से लोग परेशान है।
कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद के उग्र आंदोलन की चेतवानी के बाद मिला पाइप
शनिवार को बोरहॉल में पानी डालने के लिए आया टैंकर को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने अभियंता का घेराव करने और कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद के द्वारा आंदोलन करने की दी गई चेतावनी के बाद प्रबंधन द्वारा पाइप की व्यवस्था की गई। प्रबंधन के कहने पर ग्रामीण युवकों के द्वारा जमीन में दबा पाइप को निकालने का भी काम किया गया।करीब डेढ़ माह पहले कनकनी कलाली के समीप हुई भु धंसान की भराई के लिए प्रबंधन द्वारा की जा रही डोजरिंग में पिट वाटर का पाइप दब गया था । ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर प्रबंधन ने जब तक पाइप ठीक नहीं हो जाता है तब तक टैंकर से पानी का सप्लाई करने का आश्वासन दिया दिया गया था लेकिन प्रबंधन द्वारा अपने वायदे पर कायम नहीं रहा। एक टैंकर भी प्रबंधन उक्त मोहल्ले में नहीं भेजा गया। जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यापत है।
पाइप की व्यवस्था हो चुकी है: इंजीनियर
कोलियरी अभियंता दिलिप कुमार ने बताया कि पाइप की व्यवस्था हो चुकी है। बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो सका। बहुत जल्द लोगों को पानी मिलने लगेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

