बी सी सी एल की आउटसोर्सिंग कम्पनियाँ कर रही हैँ मनमानी ” अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रही हैँ “
बी सी सी एल की आउटसोर्सिंग कम्पनियाँ कर रही हैँ मनमानी, अंग्रेजी हुकूमत के गुलामी की याद दिला रही हैँ रातों-रात विद्यालय पर बुलडोजर चला कर किया ध्वस्त
कतरास बरोरा क्षेत्र संख्या एक के मंडल केंदुआडीह में देर रात बी सी सी एल प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना के ही प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी व शौचालय को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया.
सुबह जब विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए.वहीँ शिक्षक विजय चौहान ने आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है . उन्होंने बताया कि सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि चारदिवारी व शौचालय टूटा हुआ था जानकारी करने पर पता चला कि बीसीसीएल प्रबंधन की कारिस्तानी है.किन्तु बी सी सी एल प्रबंधन ने तोड़फोड़ की कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया है.जबकि विद्यालय के शिक्षक न यह भी कहा कि बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक कोयला उत्पादन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस कार्रवाई से स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है और आगे विद्यालय को और बी सी सी एल प्रबंधन द्वारा नुकसान होने की बात कही जा रही हैँ यहीं सब देखकर लगता हैँ कि वाकई में बी सी सी एल प्रबंधक तुगलकी फरमान देकर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाने का काम कर रही हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View