बी सी सी एल की सुशी आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ बागडिगी बस्ती के ग्रामीणों ने चार दिन का दिया अल्टीमेटम
*सुशी आउटसोर्सिंग की मनमानी के खिलाफ बागडिगी बस्ती के ग्रामीणों का चार दिनों का अल्टीमेटम*
जोड़ापोखर । बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 10 में चल रहे सुशी आउटसोर्सिंग के पेटी कांट्रेकटर एटी देवप्रभा द्वारा लगातार किये जा रहे हैवी ब्लास्टिंग को रोकने सहित अन्य मांगो को लेकर आज बागडीगी बस्ती छठ तालाब के समीप बीसीसीएल प्रबंधक, जोड़ापोखर पुलिस के साथ ग्रामीणों की त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एके पाण्डेय, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा शामिल हुए। वार्ता से पूर्व ग्रामीणों द्वारा आज आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, परन्तु जोड़ापोखर पुलिस की पहल पर मामला शांत कर ग्रामीण वार्ता को राजी किया। वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधक द्वारा चार दिन का समय लिया गया, जिसमे ग्रामीणों के उचित मांगो पर पहल की जाएगी। इधर ग्रामीणों की तरफ से नयन चक्रवर्ती ने बताया कि 20 दिसम्बर को लोदना एरिया महाप्रबंधक को बस्ती की तरफ से अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमे प्रदूषण, हैवी ब्लास्टिंग, विस्थापन, नियोजन, पीने की पानी, पिट वॉटर, बेरिकेटिंग, रैयती जमीन सम्बंधित मांगे शामिल थे। नयन चक्रवर्ती ने कहा की अगर 10 जनवरी तक बीसीसीएल प्रबंधक हमारी मागे नहीं मानती है, तो हम सभी बस्ती के लोग झारखण्ड उच्च नयायालय की शरण में जाकर इच्छा मृत्यु की मांग करेगे। उन्होंने कहा की आउटसोर्सिंग की मनमानी के चलते हमलोगों का जीना दूभर हो गया है। वार्ता में तारा देवी, सीता देवी, गीता देवी, रीता देवी, रानी देवी, गायत्री देवी, जोसना देवी, गणेश बाउरी, उज्ववल चक्रवर्ती, मनोज कोइरी, इम्तियाज, हरभजन सिंह, सरफराज आलम, बनती दे, भोला पासवान, नेपाल रजक आदि उपस्थित थे।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View