बी सी सी एल की आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ आम लोग हुए गोलबंद
*आरोपियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से असंतुष्ट पीड़ितों ने पत्रकार वार्ता कर दिया आंदोलन की चेतावनी*
अलकडीहा । जीनागोरा में पिछले दिनों आउटसोर्सिंग परियोजना में समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हुई भिड़ंत की घटना के बाद सुरंगा कुम्हार टोला में ग्रामीणों द्वारा आउटसोर्सिंग के आधा दर्जन कर्मियों के साथ की गई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से भड़के पीड़ित परिवार ने आंदोलन करने का निर्णय लिया । मामले को लेकर बुधवार को कुम्हार टोला में पीड़ित लोगों के समर्थन में बस्ती के लोगों ने दीपक राय की अध्यक्षता में एक बैठक कर जिला प्रशासन से घटना की जांच कर अविलंब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीसी कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया। बैठक के बाद पीड़ित दीपक राय, बिनोद राय हरिलाल रजक, गोविंद रजक आदि ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि गांव के पांडव रजक और मिथुन बाउरी बाहरी है, जो कि रैयत भी नहीं है। वे लोग अपना हित साधने को ग्रामीणों को भड़का कर उसकी हकमारी करने में लगा है। गांव के जो लोग पांडव का साथ नहीं दे रहे हैं उसे वे लोग टारगेट कर मारपीट कर रहे है। इसी क्रम में 8 फरवरी को आउटसोर्सिंग कर्मी विनोद राय, विनय राय, हरिलाल रजक, मंटू रजक, अनिल रजक, बूढ़ेश्वर राय, सुदाम कुम्भकार, गोविंद रजक के घर पर हमलाकर तोड़फोड़ किया गया तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। इस दौरान हमलावरों ने बिनोद राय, विनय राय के साथ मारपीट कर पैर हाथ तोड़ दिया। यहां तक कि बीबीएम कॉलेज से पढ़ाई कर आ रहे जयदेव रजक को बेरहमी से मारपीट कर घायल करने की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना हुए दस दिन बीत गए लेकिन पुलिस ने अभी तक ना तो प्राथमिकी दर्ज की गई है ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई किया गया है । जिससे आरोपियों के मनोबल बढ़ा हुआ है और आए दिन कार्य करने को आने जाने के दौरान जन से मार देने कि धमकी दिया जा रहा है। दीपक राय, अनिल राय, जयदेव, होलिका देवी सहित अन्य पीड़ितों ने पत्रकारों को अपनी जख्म दिखाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से आउटसोर्सिंग परियोजना की घटना के बाद कुम्हार टोला के लोगों के साथ हुई घटना की अविलंब जांच कर कार्रवाई करने, परियोजना के प्रभावित वाजिब रैयत को उसका हक दिलाने तथा फर्जी रैयत बनकर क्षेत्र में अशांति फैलानेवाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है ।
………..
घटना में तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। कुम्हार टोला के लोगो ने भी शिकायत्वपत्र दिया है, जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी ।
अरुणीश रौशन
प्रभारी, अलकडीहा ओपी
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View