बच्चों को दिया क्रिकेट का बैट , कहा कल यही बच्चे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं ।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का सीजन आरम्भ हो गया और क्रिकेट की खुमारी युवाओं में सर चढ़ कर बोलने लगी है। बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे ही कुछ बच्चे जिनके पास खेलने के लिए बैट नहीं थे उन्हें नियमातपूर के समाजसेवी और युवा भाजपा कार्यकर्ता शंकर यादव ने क्रिकेट बैट का वितरण किया ।
अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा की कुछ बच्चे जिनके पास खेलने के सामान उपलब्ध नहीं है वह लोग क्रिकेट खेलना चाहते है । उन्होंने दो बैट मँगवाए और बच्चों में दो टीम बनाकर उन्हें वितरित किया । बैट पनेवालों बच्चों में खुशी देखने लायक थी । शंकर यादव अपने क्षेत्र में अच्छे समाजसेवी के रूप में परिचित हैं , आए दिन निचले तबके के लोगों के लिए तत्पर रहते हैं ।
शंकर यादव ने कहा कि आज जब ज़्यादातर बच्चे मोबाइल में गेम खेलकर अपना समय बिताते हैं वैसे में अगर कोई मैदान में खेलना चाहता है तो उसे प्रोत्साहन देना चाहिए । मुझे इन बच्चों को खेलते देखकर अपना बचपना याद आ गया जब हम भी लकड़ी के बल्ले से खेला करते थे । आज समय बदला और प्रतिभा वान बच्चे भी बिना सहयोग के अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच पाते है । इन्हीं बच्चों में से कल कोई अगला वर्ल्ड कप भी खेलने जा सकते हैं और वे देश का नाम रौशन करेंगे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View