बरही विधायक ने चलाया सदस्यता अभियान
चौपारण में बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापतिउमाशंकर अकेला ने अपने आवास पर कॉंग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत से सभी अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने किया। कॉंग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से लव कुमार सिंह ने बताया। जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है। सदस्यता पर चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी के बाद सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 नए लोगों को सदस्य बनाना है और 05 मार्च 2022 तक सदस्यता फॉर्म भरकर जिला में जमा करनी है और 31 मार्च 2020 तक ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भरना है ।
विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने संबोधन में कहा सदस्यता अभियान को छोटे छोटे जोन में बाँट कर जल्द सफल करनी हैं ताकि पार्टी मजबूत हो। कार्यक्रम में हजारीबाग जिला अध्यक्ष अवदेश सिंह, प्रो0 जयप्रकाश अनुमंडल सदस्यता प्रभारी विनोद यादव,चौपारण विधायक संरक्षण प्रतिनिधि राजेंद्र राणा, चौपारण सदस्यता प्रभारी विकास गुप्ता, रामपुर मुखिया बीना देवी, लालेश साहू, जानकी यादव, बालकिसुन यादव, ओम सिंह, हेलाल अख्तर, मिन्हाज मेहदी,नीरज सिंह, रंजीत साव,उमेश साव, राजेंद्र भगत,राजू साव, सोनू कृष्णा कसेरा, मो० हफीज , मनोज यादव, नकुल रजक, नवीन यादव, रंजन यादव, पप्पू यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View