साधारण मास्क वितरण का बांसजोड़ा कोलियरी मजदूरों ने किया विरोध
बीसीसीएल सिजूआ क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी वर्कशॉप में साधारण मास्क वितरण करने का कड़ा विरोध मजदूरों ने किया। मजदूरों के विरोध के मास्क वितरण करने के लिए अधिकरी को बैरंग वापस लौट जाना पड़ा।
क्षेत्रीय प्रबंधन के निर्देश पर बुधवार को को सेफ्टी अफसर मास्क लेकर वर्कशॉप पहुँचे। मास्क को देखते ही कर्मी भड़क उठे और जोरदार विरोध करते हुए कहा कि यहाँ पर न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और न ही मास्क।
क्षेत्रीय प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सिजुआ क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले कुछ कोलियरियों में बेहतर किस्म का मास्क मजदूरों को दिया गया है। जबकि यहाँ पर साधारण मास्क दिया जा रहा है। अच्छे किस्म का मास्क नहीं दिया जाएगा तो वे लोग मास्क नहीं लेंगे।
मास्क देने के लिए आये अधिकारी रोबीन कुमार है। विरोध करने वालों में मो० ताजउद्दीन खान के के पाण्डेय मो० शरफुद्दीन अंसारी राम चरण जैसवारा नारायण साव विजय कुमार बब्बलू पासी चंदेश्वर प्रसाद रवि कुमार दास दशरथ हरिजन श्याम बाउरी तथा ताजउद्दीन मियाँ आदि शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View