चोरी की बिजली से चल रहा था लोयाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम
लोयाबाद। चोरी की बिजली से लोयाबाद में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चल रहा था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की शाम लोयाबाद में छापेमारी कर इसका भांडाफोड़ किया। इस बाबत विभाग के कनीय अभियंता शशिकान्त मुर्मू ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर लोयाबाद हनुमान मंदिर निवासी सुभाष प्रसाद व मदनाडीह निवासी आदित्य प्रकाश पर बिजली चोरी का आरोप लगाया है।
अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि विद्युत उर्जा की चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा लोयाबाद हनुमान मंदिर के समीप सुभाष प्रसाद के आवास परिसर अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में जिसका पहले से 5868 रुपये बकाया था और विभाग द्वारा इसका लाइन काट दिया गया था, उसके बाद मुख्य एलटी लाइन पर टोका लगाकर विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी। जिससे निगम को 17520 रुपये की क्षति पहुँची है।
छापेमारी दल द्वारा मदनाडीह स्थित आदित्य प्रकाश के परम अकवा पानी प्लांट में छापेमारी किया गया, जिसमें पाया गया कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य एलटी लाइन पर टोका लगाकर विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी। जिससे विभाग को 14016 रुपये की क्षति हुई है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता शशिकान्त मुर्मू, अवनीश कुमार, परवेज आलम, संतोष सिंह आदि शामिल थे। मामले में लोयाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

